What Is MSW Full Form & Social Work Concept: Let’s Learn

BSW, MSW, SET-NET In Social Work Exam’s Free Useful Notes, Definition & Full Concept here. What is msw, MSW मतलब क्या ? इस notes से हम ये समज सकेंगे की MSW क्या होता है ! MSW मे social work term को समजेंगे, क्योंकि MSW का full form Master of Social Work होता है! MSW Full Form & Concept Here को हम detail मे What Is MSW Full Form & Social Work Concept Let’s Learn मे Social Work Definition & Full Concept notes से समजते है!

Social Work Definition & full Concept Here:

Parents, बच्चों और युवाओं के लिए useful किताब e-book “Motivation for Youth Success” बड़े भी कभी बच्चे थे Amazon पर आप यहा से पढ़ सकते है।

What Is MSW Full Form & Social Work Concept: Let's Learn
What Is MSW Full Form & Social Work Concept: Let’s Learn

What Is MSW Full Form, Social Work Definition & full Concept

(1)समाजकार्य परिभाषा और संकल्पना:-

समाजकार्य शब्द किसी के लिए नया नहीं है पर समाजकार्य को लोग Generally Social Service समाजसेवा से जोड़ देते है, परंतु समाज कार्य और समाज सेवा ये दोनों Concepts भिन्न है ! समाजसेवा मे Voluntary तर्ज पर सेवा दी जाती है जिसके लिए कोई training या Skill की जरूरत नहीं होती !

समाजसेवा स्वेछासे की जाती है परंतु social work के तहत जो Work होता है वो Client के Problems को उजागर करने से लेके उसका निवारण करने मे Client को सक्षम बनाने तक की सारी “Process” Social Worker handle करता है ! समाज के भिन्न भिन्न स्तर मे एसे social work की जरूरत होती है !

Other related post links are here:-

Research Methodology In Social Work: The Types of Methods

MSW Social Workers Roles & Duties कर्तव्य/भूमिकाएँ

7 Social Work Principles MSW सामाजिक कार्य सिद्धांत

What Is Sociology Meaning & Concept In MSW

What Is The Social Work Code Of Ethics Learn In Hindi

(2)समाजकार्य इतिहास/Social Work History:-

हमारे भारत वर्ष में सदियों से समाजसेवा, समाजकार्य होता आया है। एक समृद्ध समाज की यह निशानी भी है की यहां दुर्बल, असहाय, पीछडे, वंछित, पिडीत, निर्धन आदि जनोंके उत्थान हेतू लगातार कार्य होते रहे ! भारतवर्ष में विक्रमादित्य काल हो या महावीर, गौतम बुद्ध का काल हो, समाजसेवा समाज का एक परम कर्तव्य रहा है।

भारत में जैसे समाजसेवा और कार्य हजारों वर्षों से चला आ रहा था वहीं इंग्लैंड, अमेरिका में चैरिटी ओर्गनाईजेशन के तौर पर समाजकार्य को व्यावसयिक स्वरुप प्राप्त हुआ। भारत में 1936 में समाजकार्य के शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु TISS मुम्बई में सर दोराबजी टाटा ग्रेजुएट स्कूल आफ सोशल वर्क की स्थापना की गई।

(3)समाजकार्य परिभाषा/MSW Definition:-

What Is MSW Full Form & Social Work Concept Let’s Learn समजने के लिए हम इन definitions को study करते है!

(1) W. Friedlander (1995) :
“Social work is a professional service, based on scientific knowledge and skill in human relations, which assist individuals, alone or in groups, to obtain social and personal satisfaction and independence” – W. Friedlander (1995)

(2) H.H. Stroup (1960):-
“Social work is the art of bringing various resources to bear on the individual, group and community need by the application method of helping people to help themselves” – H.H. Stroup (1960)

(3) समाजशास्त्रज्ञ विट्मर के अनुसार :-

समाज कार्य का प्रमुख कार्य व्यक्तियों की उन समस्याओं को दूर करने में सहायता करना है, जो वे एक संगठित समूह की सेवाओं का प्रयोग करने में या एक संगठित समूह के सदस्य के रूप में अपने कार्य सम्पादन में अनुभव करते हैं।

(4) समाजशास्त्रज्ञ पिंक के अनुसार :-

समाजकार्य सेवाओं का एक ऐसा विधान है, जो व्यक्तियों को अकेले या समूहों में ऐसी वर्तमान या भविष्य में आनेवाली सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक अड़चनों से निपटने में सहायता देता है, जो उन्हें समाज में पूरे या प्रभावशाली रूप से भाग लेने से रोकती है।

(4)सोशलवर्क संकल्पना विश्लेषण/Social Work Concept:-

What Is MSW Full Form & Social Work Concept: Let’s Learn मे सोशलवर्क या समाजकार्य यह वह क्षेत्र है, जहां व्यक्ति, समूह या समुदाय के लिए कार्य किया जाता है। समाजकार्य और समाजसेवा दोनों संज्ञा में अंतर है। समाजसेवा में वोलिंटीयर (स्वयंसेवक ) के तौर पर कार्य किया जाता है, वहीं समाजकार्य Master of Social Worker एक व्यावसायिक प्रशिक्षित समाजकार्य की भूमिका निभाता है।

समाजसेवा एच्छिक होती है, वहीं समाजकार्य MSW कार्यकर्ता सुनियोजित कार्य निभाता है। समाजसेवा में लाभार्थी को एच्छिक सेवा दी जाती है वहीं, MSW समाज कार्यकर्ता MSW technique की सहायता से लाभार्थी की समस्याओं को चयन कर, समस्यानुरूप उसे समाधान दिलाने में guide करता है। MSW कार्यकर्ता समाजकार्य के scientific technique, principles, tools, models, research ईत्यादी के सहायता से समाजकार्य करता है !

(5)समाजकार्य के 6 प्रणालिया/Social Work’s Six Methods:-

What Is MSW Full Form & Social Work Concept Let’s Learn Notes मे हम आगे समाजकार्य की 6 methods को समजते है ! समाजकार्य के अन्तर्गत छः प्रणालियों के माध्यम से लोगों की सहायता की जाती है।

Social work has six methods of working with people (casework, group work, community organization, social action, social welfare administration, and social work research).

(1) सामाजिक-वैयक्तिक कार्य, (2)समूह समाज कार्य, (3)सामुदायिक संगठन, (4)समाज कल्याण प्रशासन, (5) समाज शोध, Research (6) सामाजिक क्रिया इन का समावेश होता है।

(6)समाज कार्य की प्रमुख भूमिका/Importance Of Social Work:-

What Is MSW Full Form & Social Work Concept: Let’s Learn के समाज कार्य मुख्यतः एक व्यवस्थित और क्रमबध्द ज्ञानपर आधारित है। ईसमे विशेष प्रणालियां, प्रविधियां तथा तंत्र (technics) होती है। सरकार द्वारा भी समाजकार्य एक व्यवसाय के रूप में अनुमोदित है। जिसकी अपनी एक आचार संहिता है। उसका पालन करना सभी कार्यकर्ताओं के लिए आवश्यक माना जाता है।

समाजकार्य के संगठन मुख्य रूप से गैर-सरकारी संगठन के रूप में संचालित होते हैं। एसे संगठन का स्वरूप बड़ा और वित्तिय व्यापक स्त्रोत होता है। सरकार भी जिसे जनहित में वित्तीय सहायता प्रदान करती है। Government की कई योजना, नियोजन, धोरण आदि कार्यान्वित करने मे ये Social worker अहम भूमिका निभाते है !

बालक, युवा, वृद्ध, विधवा, असहाय, निराधार, असक्षम, दिव्यंग एसे समाज के दुर्बल घटक को मुख्य प्रवाह मे जोड़कर सक्षम बनाने के लिए सरकारे भिन्न भिन्न योजना, कार्यक्रम बनाती है उनका लाभ दिलाने मे Social worker अपनी जिम्मेदारी निभाते है !

(7)Conclusion:-

इस तरह हमारा यह Social Work Definition & Full Concept notes chapter पूरा होता है! What is msw, MSW मतलब क्या ? इस notes से हमने ये समजा की MSW क्या होता है !आपको इस What Is MSW Full Form & Social Work Concept Let’s Learn Notes से कितनी help हुई हमे Comment कर जरूर बताइएगा!

समाजकार्य को हिन्दी भाषा मे अनुवादित कर भारत के ज्यादा से ज्यादा BSW, MSW, SET और UGC NET अभ्यर्थी इसका फ्री में लाभ उठा सके यही Social Work Definition & Full Concept notes chapter का उद्देश्य है…! तथा Social Service को Social Work के Skill & Tool के साथ करने में What is msw, MSW मतलब क्या ? ये Blog समाज सेवीओं की मदत करेगा !

Social Work Definition & Full Concept से संबंधित और भी Free Study Material के लिए दोस्तों https://www.ignouhelp.in/ignou-study-material/ इस link पर क्लिक करें… What Is MSW Full Form & Social Work Concept Let’s Learn Notes के Chapter पढ़ने लिए आपका very heartily धन्यवाद …! आशा करते है की ये आपके लिए usefull होगा …!

Leave a Comment