Best Motivational Blog- meenajain.com
We have Motivational, Attitude, Positive Life Inspirational, Deep Spiritual Quotes/Shayari, Informational posts & MSW (Master of social work) related study notes for UGC SET-NET exams.
Table of Contents
मीनाजी के कुछ बेहतरीन… Published articles & book
Motivation for youth success “बड़े भी कभी बच्चे थे” e-book
Motivation for youth success “बड़े भी कभी बच्चे थे” e-book contents
Youth-inspiration article in Kesari newspaper
Love poem published in Kesari newspaper on valentine day
Article on Mobile side effects
An article on human rights in India
Article on social work in kesari newspaper
Author Meena Jain’s qualification:-
- MSW (Master of Social Work)
- Assistant professor SET pass
- Web designer & developer
- Writer & poetess
- “Motivation for youth success” – “बड़े भी कभी बच्चे थे”
(e-book published on amazon kindle app)
Introduction & work profile of meena jain:-
बचपनसे ही कुछ करने की चाहत ने मीना जी को कभी रूकने नहीं दिया। जैसी भी परिस्थितीयां बन पड़ी उसी में से मार्ग निकाल कर हर बार नवसृजन किया। पूरानी असमानता की सोच की बेड़ियों को काटना मीना जी ने अपने घर से ही शुरू किया। लड़कियां पढ़-लिखकर क्या करेगी, चूल्हा ही फूंकेंगी की सोच को काटते हुए चूल्हे के साथ अपने कौशल का विकास और उसका इस्तेमाल किया।
मीना जी अपने परिवार के सभी का शुक्रिया करती है की, हर बार परिवार ने उनका साथ दिया तभी ये सब कुछ हासिल है। आज परिवार को उनपर गर्व महसूस होता है, जिसके लिए मीना जी सह्रदय आभार प्रकट करती है। इससे वे समाज में एक उदाहरण भी प्रस्तूत करना चाहती है की, परिवार और अपनों का आशीर्वाद साथ होना ही सफलता की प्रथम सिढी होती है, उसके बाद सफलता की कहानियां तो अपने कार्य अपने-आप बयां कर देते हैं।
मीनाजी ने अपने स्कूली शिक्षा के द्वितीय कक्षासे ही वक्तृत्व कला-कौशल को परखना शुरू कर दिया था। उसके बाद कई धार्मिक-सामाजिक मंचों पर अपने विचार-वक्तृत्व को प्रकट करते हुए मिडीया ग्रुप के तहत बड़ा मंच उपलब्ध हुआ और 2016 में समाज के क्रियाशील समाजसेवीओं को सम्मानित करने का ईवेंट-प्रभार प्राप्त हुआ, साथ-साथ सहसंपादक associate editor का कार्य भी किया।
मीनाजी ने शिक्षा के १५ साल अवकाश के बाद भी MSW (A+) डिग्री हासिल कर पढ़ाई करने की कोई उम्र सीमा तय नहीं होती ये साबित कर दिखाया। अब भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने knowledge की सीमाओं को और विस्तार रही है। सेट परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तिर्ण कर अपने पिताजी को गौरवान्वित किया। meenajain.com सहित अन्य website client के लिए develop & design कर अपने इस interesting skill को और विस्तृत किया। स्त्री-पुरुष समान लिंगभाव की नई संकल्पना पर शोधकार्य (Research) कर सामाजिक बदलाव को संशोधित किया।
‘घुटन (आजादी बक्क्ष दे)’ ईस अपने सहसाथी प्रोफेसर संकलित किताब में अपने कविताओं को प्रस्तूत किया। तथा कई न्यूज़ पेपर में वक्त-वक्त पर सामाजिक विषयों पर कविता, लेख प्रकाशित कर सामाजिक विवेचनाओं को प्रस्तूत कीया मीनाजी की “Motivation for youth success” – “बड़े भी कभी बच्चे थे” यह e-book amazon kindle app पर published है। parents & youth आप इसे जरूर पढे।
समाजकार्य को हिन्दी भाषा मे भारत के ज्यादा से ज्यादा BSW, MSW, SET-NET अभ्यर्थी इसका फ्री में लाभ उठा सके इसलिए Social work subject notes meenajain.com/msw-notes/ पर उपलब्ध करवाए।
ज्योतिष संबंधित ज्ञान हो या जैन धर्म का सूक्ष्म अध्ययन हो, सबको ग्रहण कर जैसे अपने-आप को वह ज्ञान के प्रति समर्पित समझती है। ज्ञान के बिना कुछ भी नहीं ये कहते हुए आजकी अति virtual से सिमीत रहने का सबको विनम्र परामर्श देती है। अपने विचार, लेखन, शायरी, शब्दों द्वारा समाज को खुशीयों का खजाना बांटने के छोटे-से प्रयास में मीना जी ने meenajain.com वेबसाईट डेवलप कर सभी को खुशहाल कैसे रहना है के लिए प्रेरित करती है।
Life के हर पड़ाव पर दोस्तों ने दिए साथ और उनकी प्रेरणा का मीना जी तहेदीलसे शुक्रिया अदा करती है।
“आसमान कितना भी बाकी क्यों न हो, हर पल बस चलते ही रहना है …..।”
ऐसा मानते हुए मीनाजी अपने प्रयासों को कभी विराम नहीं देगी, ऐसा वो कहती हैं।
साभार, शुक्रिया, Thanks ….।