Life Shayari in Hindi
Life Shayari in Hindi मे आपको Life के Diffrent रंग देखने को मिलेंगे ! कभी यह गम है यहा, कभी खुशी तो कभी सन्नाटा तो कभी शोर है ! सभी के अपने अलग तरीके है उस से deal करने के कुछ बस एसे ही लिख दिया मेरे नजरीए से, थोड़ा सा शायराना अंदाज मे…,
You can share this Life Shayari in Hindi quotes to your friends, family on instagram, twitter, facebook, whatsapp, pinterest etc.
Life Shayari in Hindi
Life Shayari in Hindi
खून के रिश्तों से नहीं…, एहसासों से बना है बेशक…! दोस्ती का यह रिश्ता…, न शिकवा-गिला होती है यहां, हर दुआ कबूल होती है यहां…!!!
कितना परेशान करेगी, ए जिंदगी तू....., क्या आशिक समझ बैठी है ?? By-meenajain.com दोस्ती तो बच्चे करते हैं...., बड़े तो समझौते..., या सौदेबाज़ी करते हैं...!! By-meenajain.com
टिकट कटेगा ईक दिन..., अफसोस क्यों हो ....?? ऐसे जियो यहां की...., हर दिन आखरी ही हो....!! By-meenajain.com युद्ध तो हर हाल करते है..., हार की गुजांईश तक नही छोड़ते..., वह वार हम कभी नही करते..., जो खाली जाए...!!! By-meenajain.com
हर पल को यारों..., जी भर जिओ यहा.., न खुशी लौटेगी.., न लौटेगा गम यहां...!! By-meenajain.com शब्दों के जाल मे..., ऊलझना तो बहोत खुब है..., पर ऊलझनों को सूलझाने मे..., पसीने छूटते है ...!! By-meenajain.com
हर सफर जीवन का.., सुहाना होता है..., गर मंजिल..., अपने मन कि हो...!! By-meenajain.com कौन सी बात, कहाँ, कैसे..., कही जाती है...., यह सलीका हो तो..., हर बात सुनी जाती है...! By-meenajain.com
Self respect..., एक अद्भुत गहना होता है ! Self respect बिना..., खुदका वजूद भी खाक होता है ! By-meenajain.com मौत आनेसे पहेले मर जाए वह बुज्दिल..., मौत आने से पहेले सँभल जाए वह जिंदगी..., मौत के आगे बढ जाए वह शहिद...!! By-meenajain.com
"मै ऐसा शस्त्र बनाना चाहता हूँ, जिससे सारे युद्ध ही खत्म हो जाए" वो शस्त्र.... 'प्रेम' के सिवाय..., और कोई हो सकता है क्या.....??? By-meenajain.com लाख संघर्ष, तूफ़ान आए...., भ्रम चाहे कितना भी फैलाए ! शेर को ललकारने वाले......, अपने ही मुँह कालीख फिकवाए ! By-meenajain.com
समस्याओं की गुत्थी..., एक एक कर खोले..., गुत्थी सुलझ जाएगी...!! By-meenajain.com स्वार्थ से भरा है ये जहां यहां.., कभी है प्यार की खुशबू यहां..., कभी अपनों से सजा सफर यहां.., कभी बिलकुल तन्हा है समां यहां...!! By-meenajain.com
जितनी शिद्दतसे हम..., गलत काम करते है..., ऊतनी ही शिद्दत से...., अच्छे काम की ठान ले तो..., कुदरत का हर जर्रा हमें...., सफलता दिलवाने की...., साजिश मे लग जाता है...!! By-meenajain.com 'धोखा, और 'गद्दारी' तो, समय आने पर......, किसी को भी नही बक्षती..., तो आप और हमें क्या छोडेगी...!! By-meenajain.com
प्रेम की अनुभूति मन के..., विशालता से होती है ..., स्नेह की जडीबुटी..., मा की कोख मे मिलती..!! By-meenajain.com चोरों की रात भले अपनी हो, पर ईनका सवेरा तो ..., सलाखों के पीछे होता है..., कभी सुना है सवेरा नही हुआ....?? By-meenajain.com
ईल्जाम तो ऊस रबपर भी लगते है ..., जो हमारी किस्मत बनाता है ....., वो किसपर ईल्जाम लगाए ....?? जो चमन मे गुलशन खिलाता है....!!! By-meenajain.com आँसू ना होते तो..., आँख इतनी खूबसूरत ना होती ! दर्द ना होता तो..., खुशियों की कीमत ना होती ! पुरी करता रब यूँ ही सब मुरादें तो, इबादत की जरुरत ही ना होती....!!! By-meenajain.com हर उलझन के पीछे, सूलझन छीपी होती है, तूफानके गूजरने पर ही लहरे शांत होती है, हर रात्रि की गोद मे सूबह छिपी होती है, पर जब तक रात का खौफ ना गूजरे...., सूबह की भनक किसे होती है.....??? By-meenajain.com
पत्थरीले रास्ते ही अक्सर..., शिखर पर खत्म होते है..., कहे दो आसमानो से...., झूकाने नही......, तूम्हू छूँने आ रहे है...!! By-meenajain.com
Thanks friends to read this Life Shayari in Hindi Post. जीवन के हर रंग जरूरी होते है, उसी तरह हर पल को धेर्य से निभाना हमारी कोशिश होनी चाहिए यही मेरी सभी से request है !!