Motivational Poem In Hindi For Success in Life

खुशी को ढूंढने की जरूरत नहीं है..!! Smile-Please…!!
Motivational Poem In Hindi khushi ko dhundne ki jarurat nahi hai smile-please, For Success in Life
जब देखा, बिन मां बाप के बच्चों को सड़क पर घूमते.., तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!(1) जब देखा, भूख से तड़पती दो दिन के बच्चे की मां को.., तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!(2) जब देखा पत्नी के ग़म में डूबे पती को तडपते.., तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!(3) जब देखा विधवा का ठप्पा लगे हुए यौवनवती सुंदरी को तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!(4) साँस के ताने , पती का घूत्कार और मार देखा.., तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!(5) पेट की आग बूझाने यौवन को निलाम होते देखा.., तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!(6) सूनी गोद देखी, किलकारी यों के लिए तड़प देखी.., तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!(7) जब देखा अफसर की औकाद को मेज पर पौंछा लगाते तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!(8) "जो हे बस वहीं खुशी है दोस्तों... , खुशी को ढूंढने की जरूरत नहीं है ...!! आपकी खुशी आपके पास जरूर आएगी ...!!! So live always happy in any Situation..!!(9)
– Thanks, Friends for reading this Motivational Poem In Hindi For Success in Life खुशी को ढूंढने की जरूरत नहीं है..!! Smile-Please…!!