MOTIVATIONAL HINDI SHAYARI (2023)
“Life Is Not Easy, But Precious”
खुशियाँ कई बार हमारे आसपास होती है और हम उसे कही और खोजते है..! problems हमारे जीवन का एक part (हिस्सा) होती है ! समस्याओं से भागने के बजाय उनका मुकाबला कर ही जीवन मे आगे बढ़ते रहना चाहिए! पर इसके लिए हमें सतत Motivation की जरुरत होती है !
Welcome Friends in Hindi Shayari Quotes of Motivation.You get here Good Morning, Motivational Shayari & quotes. For Whatsapp status, For Facebook, For Instagram, For Pinterest, etc.For download this shayari click on the images.
life के common problems को lightly लेते हुए अपना precious जीवन खुशहाल जीना चाहिए..! जीवन मे ख़ुशीओं का होना बहोत जरूरी होता है, पर हमें कई बार तो यही पता नहीं होता की ख़ुशी मतलब क्या ???
Motivational Hindi Shayari post कुछ बेहतरीन शायरी के माध्यम से हम इसी Motivation को फैलाने का प्रयास करते है ! life के common problems को lightly लेते हुए आप सभी अपना खुशहाल और precious जीवन जिए, यही मेरी आप सभी को meenajain.com की माध्यम से शुभकामना…!-Thank you
MOTIVATIONAL HINDI SHAYARI (2023)
“Life Is Not Easy, But Precious”

ख्वाब है या ...., सच का सामना है ....!!! जो भी है ए जिंदगी ...., तेरी अदा तो लाजवाब है ...!!!बेवफा हो तूम ए जिंदगी.., फिर भी सँवारता हू तूझे..., डूबती कश्ती लेकर अपनी..., तूफानों से ईश्क लडाता हू...!!! -Love You Jindgi...
खुल के हँस भी लिया करो, शोर की परवाह न करो...., माहौल भी खिल उठेगा... , मुस्कान जब आपकी दस्तक देगी....!!
रूख हवाओं के यूँ मोड दो..., संकल्प को शक्तिसे जोड़ दो..., रास्तों को मंजिल अवश्य मिलेगी..., बस होंसलोंको बुलंदिओं पर छोड दो...!
जीतना बाँटोंगे ..., वही लौटके वापिस आएगा..!! खुशियाँ बिखेरनेवाले, खुशियाँ बटोरेंगे...!! दिल दुखानेवाले, आँसू ओं मे भिगेंगे... !!
इरादों से आगे जहाँ नहीं होता। कामयाबी का कोई नशा नहीं होता। वजूद की ही आजमाइश होती हैं। हिम्मत की ही सदा जीत होती हैं। - Be brave, always....!
इतनी भी मुश्किल ये जिन्दगी नहीं....! जीतेजी जो न सुलज़ पाए....!!! खाव्ब को जमी पर उतारकर देखो, होसलों को आसमान सा बनाके देखो…!!
सबसे बड़ी लड़ाई अहम की, जो जीत गया फिर ऊसने, कभी हार न पाई ....!!!
मुस्कान ही है वो जो खुशी का एहसास कराती है, जीवन के हर मोड़ पर हमें हसना सिखाती है..., गम के दौर मे भी अपनी मुस्कान संभाले रखना, खुशियों से हमें आखिर यही मिलवाती है....!! -Please Smile Dear
जीवन अनमोल है, एहसास किजीए....!! मनुष्यजन्म र्दुलभ है, जिसकी कद्र किजीए...!!
अक्सर आसमान मे ऊडना चाहता है ईन्सान., पर जमी पर आशियाँना बनाना भूल जाता है…., कदमों को तो आखीर जमी पर ही ठहरना होता है…, क्योंकि ऊँचाइया आसमान की कभी खत्म ही नही होती..!! By-meenajain.com
THANKS FRIENDS FOR READING THIS MOTIVATIONAL HINDI SHAYARI (2023) POST. YOU CAN USE THIS SHAYARIS FOR GOOD MORNING STATUS, MOTIVATIONAL SHAYARI & QUOTES. FOR WHATSAPP STATUS, FOR FACEBOOK, FOR INSTAGRAM, FOR PINTEREST, ETC.