
Master of Social work-1
Social work definition & concept
नमस्कार दोस्तों, समाजकार्य को हिन्दी भाषा मे अनुवादित कर भारत के ज्यादा से ज्यादा BSW, MSW, SET-NET अभ्यर्थी इसका फ्री में लाभ उठा सके यही इस Blog writing का उद्देश्य है …! तथा Social Service को Social Work के Skill & Tool के साथ करने में ये Blog समाज सेवीओं की मदत करेगा !
- What do you mean by MSW?
- MSW मतलब क्या ??
- इस notes से हम ये समज सकेंगे की msw क्या होता है ??
- Master of socialwork में socialwork को इस notes द्वारा समज सकेंगे
- Social work definition & concept को हम detail मे समजते है
समाजकार्य परिभाषा और संकल्पना /
(Social work definition & concept):-MSW
MSW Definition
समाजकार्य परिभाषा /Definition:-
“Social work is a professional service, based on scientific knowledge and skill in human relations, which assist individuals, alone or in groups, to obtain social and personal satisfaction and independence” – W. Friedlander (1995)
समाजशास्त्रज्ञ विट्मर के अनुसार:-
समाज कार्य का प्रमुख कार्य व्यक्तियों की उन समस्याओं को दूर करने में सहायता करना है, जो वे एक संगठित समूह की सेवाओं का प्रयोग करने में या एक संगठित समूह के सदस्य के रूप में अपने कार्य सम्पादन में अनुभव करते हैं।
समाजशास्त्रज्ञ पिंक के अनुसार:-
समाजकार्य सेवाओं का एक ऐसा विधान है, जो व्यक्तियों को अकेले या समूहों में ऐसी वर्तमान या भविष्य में आनेवाली सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक अड़चनों से निपटने में सहायता देता है, जो उन्हें समाज में पूरे या प्रभावशाली रूप से भाग लेने से रोकती है।
सोशलवर्क संकल्पना विश्लेषण
Social work concept (MSW):-
सोशलवर्क या समाजकार्य यह वह क्षेत्र है, जहां व्यक्ति, समूह या समुदाय के लिए कार्य किया जाता है। समाजकार्य और समाजसेवा दोनों संज्ञा में अंतर है। समाजसेवा में वोलिंटीयर (स्वयंसेवक ) के तौर पर कार्य किया जाता है, वहीं समाजकार्य Master of Social Worker एक व्यावसायिक प्रशिक्षित समाजकार्य की भूमिका निभाता है।
समाजसेवा एच्छिक होती है, वहीं समाजकार्य MSW कार्यकर्ता सुनियोजित कार्य निभाता है। समाजसेवा में लाभार्थी को एच्छिक सेवा दी जाती है वहीं, MSW समाज कार्यकर्ता MSW Tecniqs की सहायता से लाभार्थी की समस्याओं को चयन कर, समस्यानुरूप उसे समाधान दिलाने में guide करता है।
MSW कार्यकर्ता समाजकार्य के सायंटिफीक तंत्र, सिद्धांत, टूल, मोडल ईत्यादी के सहायता से समाजकार्य करता है।
समाजकार्य के अन्तर्गत छः प्रणालियों के माध्यम से लोगों की सहायता की जाती है। Social work has six methods of working with people (casework, group work, community organisation, social action, social welfare administration and social work research).
(1) सामाजिक-वैयक्तिक कार्य, (2)समूह समाज कार्य, (3)सामुदायिक संगठन, (4)समाज कल्याण प्रशासन, (5) समाज शोध, (6) सामाजिक क्रिया इन का समावेश होता है।
समाज कार्य मुख्यतः एक व्यवस्थित और क्रमबध्द ज्ञानपर आधारित है। ईसमे विशेष प्रणालियां, प्रविधियां तथा तंत्र (technics) होती है। सरकार द्वारा भी समाजकार्य एक व्यवसाय के रूप में अनुमोदित है। जिसकी अपनी एक आचार संहिता है। उसका पालन करना सभी कार्यकर्ताओं के लिए आवश्यक माना जाता है।
समाजकार्य के संगठन मुख्य रूप से गैर-सरकारी संगठन के रूप में संचालित होते हैं। एसे संगठन का स्वरूप बड़ा और वित्तिय व्यापक स्त्रोत होता है । सरकार भी जिसे जनहित में वित्तीय सहायता प्रदान करती है। Government की कई योजना, नियोजन , धोरण आदि कार्यान्वित करने मे ये Social worker अहम भूमिका निभाते है !
बालक ,युवा , वृद्ध, विधवा , असहाय , निराधार, असक्षम , दिव्यंग एसे समाज के दुर्बल घटक को मुख्य प्रवाह मे जोड़कर सक्षम बनाने के लिए सरकारे भिन्न भिन्न योजना , कार्यक्रम बनाती है उनका लाभ दिलाने मे Social worker अपनी जिम्मेदारी निभाते है !